Hindi, asked by heerajantwal30, 5 months ago

पाठ मेंलखनवी अंदाज के आधार पर बताई कि नवाब साहब द्वारा किए गए कार्य से लेखक को पत्र घटना आदि अनुपस्थिति में कहानी लिखने की प्रेरणा मिली ​

Answers

Answered by franktheruler
1

लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर लेखक को पात्र, घटना आदि की अनुपस्थिति में कहानी लिखने की प्रेरणा नवाब साहब व उनके द्वारा खीरा खाने के अंदाज को देखकर मिली।

  • लेखक जब ट्रेन में चढ़े तो उन्होंने देखा कि उनके सामने वाली सीट पर एक नवाब साहब बैठे है।
  • लेखक को लगा कि वे ट्रेन में उन्हें कोई नई कहानी सोचने के लिए समय मिल जाएगा लेकिन लेखक का ध्यान नवाब साहब की ओर ही था क्योंकि नवाब साहब की हरकतें ही ऐसी थी।
  • नवाब साहब ने खीरे को अच्छी तरह धोकर , साफ रुमाल से पोंछा , उस पर नमक व मिर्च लगाकर रखा , नवाब साहब ने लेखक से खीरा खाने का आग्रह किया लेकिन लेखक ने संकोचवश खीरा खाने से मना कर दिया। नवाब साहब ने नमक मिर्च लगा हुआ खीरा उठाया , उसे सूंघा व खिड़की से बाहर फेंक दिया ।
  • यह दृश्य देखकर लेखक को आश्चर्य हुआ क्योंकि नवाब साहब को खीरा गरीबों का फल लगा होगा। यह सब देखकर लेखक को लगा कि चलो इसी विषय पर कहानी लेख लेते है इस प्रकार बिना पात्रों व घटना के उन्होंने कहानी लिख डाली ।

#SPJ1

Similar questions