Hindi, asked by nishantsikarwa280, 1 year ago

पाठ मानवीय करूणा की दिव्य चमक लेखक ने फादर के लिए किन - किन विशेषणों का प्रयोग किया हैं और क्यों?

Answers

Answered by Dcsaini1972
38

hey buddy,

here is your answer :-

लेखक ने फादर बुल्के के लिए निम्नलिखित विशेषताओं का प्रयोग किया है :-

-> देवदारू वृक्ष की छाया जैसे :-

फादर बुल्के देवदारू की तरह सभी को अपने आशीर्वाद और प्रेम रूपी ठंडी छाया देते थे |

-> फादर को याद करना एक उदास शाम संगीत को सुनने जैसा है :-

लेखक को फादर से मिलना अच्छा लगता था | फादर बुल्के लेखक को उसके हर सुख दुख में एक बड़े भाई की तरह खड़े रहते थे और उसे प्रेम और साहस देते थे इसलिए उनकी मृत्यु के बाद लेखक को एकांत में उनकी याद आना एक उदास शाम संगीत की तरह लगता है |

-> एक बड़े भाई और पुरोहित जैसे :-

फादर बुल्के लेखक के परिवार के साथ उनके त्योहारों में एक बड़े भाई की तरह हमेशा शामिल रहते थे और आनंद भी उठाते थे | फादर लेखक के लेखों पर अपनी बेबाक राय भी देते थे और पुरोहित की तरह उन पर बहुत गंभीर बहस भी किया करते थे |

hope it helps you.........

plzzzzz mark as brainliest.

:-):-)

Answered by probaudh
4

Answer:

फादर के मानवता तथा गरीब लोगों के लिए किए गए कार्य के कारण उन्हें मानवीय करुणा की दिव्य चमक कहा गया है क्योंकि वह लोगों को अपने आशीशों से भर देते थे वह लोगों को दुख की घड़ी में सांत्वना देते थे

Explanation:

Like AnD FoLLow

Attachments:
Similar questions