Hindi, asked by george0096, 9 months ago

पाठ में रानी एलिजाबेथ के वस्त्रों को लेकर अखबारों में खूब चर्चा हो रही थी। आपकी दृष्टि में किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके पहनावे से होती है या कर्मों से?​

Answers

Answered by emma3006
7

Explanation:

मेरे अनुसार, किसी व्यक्ति की पहचान उसके द्वारा किए गए कार्य पर आधारित होती है।जब कोई व्यक्ति मर जाता है, तो उसके सभी शानदार कपड़े का कोई मूल्य नहीं होता। लेकिन उसके अच्छे कर्म हमेशा मृत्यु के बाद भी उसके साथ रहते हैं। एक व्यक्ति जो शानदार कपड़े पहनता है और बुरे काम करता है, उसका समाज में कोई सम्मान नहीं है।

यहां तक कि गांधीजी ने "सादा जीवन, उच्च विचार" पर जोर दिया है।उनके अनुसार, एक व्यक्ति को अच्छे कपड़े की नहीं, बल्कि एक अच्छी सोच की जरूरत होती है।

Answered by XxMrThunderxX
1

____________________

उत्तर : किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है न की उसके कुल से। ऊंचे कुल में उत्पन्न होने वाला व्यक्ति यदि नीच कर्म करता है तो उसे ऊंचा नहीं माना जा सकता। ... किसी भी कुल में जन्मा व्यक्ति यदि पवित्र कर्म तथा सत्कर्म करता है तो वह ऊंचा व महान बनता है।

Similar questions