Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

पाठ में स्पर्श से संबंधित कई शब्द आए हैं। नीचे ऐसे कुछ और शब्द दिए गए हैं। बताओ कि किन चीज़ों का स्पर्श ऐसा होता है- चिकना ............................ चिपचिपा ............................ मुलायम ............................ खुरदरा ............................... लिजलिजा ......................... ऊबड़-खाबड़ ......................... सख्त ................................ भुरभुरा ............................
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘जो देखकर भी नहीं देखते’

Answers

Answered by nikitasingh79
74
‘जो देखकर भी नहीं देखते ‘ हेलेन केलर द्वारा लिखित निबंध है। हेलेन केलर दृष्टिहीन महिला थी। जब भी वह अपने मित्रों से मिलती थी उनसे पूछती थी कि वह बाहर घूम कर आए हैं तो उन्होंने क्या देखा? मित्रों का उत्तर होता था ‘कुछ खास नहीं’ यह जवाब सुनकर उन्हें आश्चर्य होता था कि आंखें होते हुए भी वे कुछ नहीं देखते जबकि वह अंधी होते हुए भी सब कुछ देख लेती हैं।

उत्तर :-
चिकना →तेल , घी, कपड़ा
चिपचिपा → गोंद
मुलायम → साबुन,छोटे बच्चे की त्वचा, रूई
खुरदरा →लकड़ी , मोटा कपड़ा, फर्श
लिजलिजा → केंचुआ
उबड़ खाबड़ → सड़क
सख्त →पत्थर,लोहा , मिट्टी
भुरभुरा →रेत , आटा
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by santoshkumar82541
17

Answer:

Thanks for answer

Explanation:

Similar questions