Hindi, asked by Glorious31, 5 months ago

पाठ - स्मृति
Grade 9 CBSE , HINDI ( संचयन )


Question :

लेखक के डंडे की विशेषताएं लिखिए |

Answers

Answered by shishir303
62

O लेखक के डंडे की विशेषताएं लिखिए |

‘स्मृति’ पाठ में लेखक के डंडे की विशेषताएं यह थीं कि बबूल की लकड़ी का बना वो डंडा लेखक को अत्यंत प्रिय था। उसका डंडा कितने साँपों के लिये नारायण वाहन बन चुका था, यानि लेखक उस डंडे से कितने ही साँपों को ठिकाने लगा चुका था। रास्ते मिलने वाले साँप जैसे किसी भी जीव-जंतु से सुरक्षा के लिये वो डंडा लेखक के लिये एक हथियार का काम करता था। निर्जन स्थान से गुजरते समय भी वो डंडा लेखक की सुरक्षा का हथियार था। लेखक मक्खनपुर के स्कूल और गाँव के बीच पड़ने वाले पेडों से हर वर्ष उस डंडे की सहायता से आम झुरता था, यानि आम तोड़ता था। इस बबूल की लकड़ी का बना वो डंडा लेखक के लिये अनेक तरह से उपयोगी था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○


Glorious31: Thank You so much sir ! I can't express how grateful I am !
Answered by Anonymous
5

Answer:

स्मृति' पाठ में लेखक के डंडे की विशेषताएं यह थीं कि बबूल की लकड़ी का बना वो डंडा लेखक को अत्यंत प्रिय था। उसका डंडा कितने साँपों के लिये नारायण वाहन बन चुका था, यानि लेखक उस डंडे से कितने ही साँपों को ठिकाने लगा चुका था।

Similar questions