Hindi, asked by smansoor4531, 1 year ago

पाठ से संबंधित दोहे व पंक्तियों का संकलन कीजिए। जैसे-
तुलसी मीठे वचन ते, सुख उपजत चहुँ ओर।
वशीकरण एक मंत्र हैं, तजिए वचन कठोर ॥

Answers

Answered by shishir303
3

तुलसी मीठे वचन ते, सुख उपजत चहुँ ओर।।

वशीकरण एक मंत्र हैं, तजिए वचन कठोर।।

इस पाठ से संबंधित अन्य दोहे व पंक्तियां इस प्रकार हैं...

बोली एक अनमोल है जो कोई बोले जाने।

यह तराजू तोल के तब मुख बाहर आनि।।

दौलत पाय न कीजिए ,सपने में अभिमान ।

चंचल जल दिन चारिको, ठाउं न रहत निदान।।

बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताए ।

काम बिगाड़े आपनो जग में होत हसाए।।

लाठी में गुण बहुत हैं, सदा राखिए संग ।

नदिया नाला जहां पड़े, वहां बचावत अंग ।।

तहाँ बचावत अंग, झपट कुत्ते को मारा ।

दुश्मन दानव गीर, ताही को मस्तक पारे।।

Similar questions