Social Sciences, asked by mamta06, 1 month ago

पृथ्वी पर अलवणीय जल की मात्रा कितने प्रतिशत है?​

Answers

Answered by shishir303
6

¿ पृथ्वी पर अलवणीय जल की मात्रा कितने प्रतिशत है ?​

➲ 3 प्रतिशत (3%)

✎... पृथ्वी पर केवल अलवणीय जल की मात्रा केवल 3% है। पृथ्वी का 97% जल लवण युक्त जल के रूप में समुद्र में मौजूद है। शेष 3% जल ही अलवण युक्त जल है।

पृथ्वी का केवल 3% जल ही पीने योग्य पानी है, लेकिन यह 3% पानी पृथ्वी के स्थल मंडल में बर्फ के ग्लेशियरों और नदीस तालाबों आदि के रूप में है। पृथ्वी पर जो जितना भी पीने योग्य पानी है, उसका समान वितरण वितरण नहीं है, कहीं पर ग्लेशियर के रूप में पानी है, तो कहीं पर विशाल रेगिस्तानी भूमि है, जहाँ पर पानी की बेहद कमी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

विश्व में जल के कुल आयतन का कितने प्रतिशत भाग महासागरों में पाया जाता है?

https://brainly.in/question/44940023?tbs_match=0

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions