Social Sciences, asked by jinnushahu, 3 months ago

पृथ्वी पर खनिज कौनसी चट्टानों में सर्वाधिक पाए जाते हैं ​


imranmalik19812307: लौह अयस्क, मेगनीज, अभ्रक,बांकसाइट, चूना पत्थर, डोलोमाइट इत्यादि।

Answers

Answered by bhatiamona
0

पृथ्वी पर खनिज कौनसी चट्टानों में सर्वाधिक पाए जाते हैं ​

पृथ्वी पर सबसे अधिक खनिज अवसादी चट्टानों में पाए जाते हैं। अपराधी चट्टाने का निर्माण चट्टानों के अपरदन एवं अपक्षय के कारण होता है।

व्याख्या :

अवसादी चट्टानें पूरी पृथ्वी के स्थल मंडल में सबसे अधिक संख्या में पाई जाती हैं। यह इन चट्टानों का निर्माण सागर की तलहटी में होता है। इन चट्टानों के निर्माण की प्रक्रिया में कई अवशेष के साथ-साथ समुद्री जीवो के मृत शरीर एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां तथा अन्य पदार्थों के अवशेष एवं जल में उपलब्ध खनिज पदार्थों का अवशोषण भी हो जाता है, जिसके कारण इन चट्टानों में सबसे अधिक मात्रा में खनिज पदार्थ पाए जाते हैं।

Similar questions