Hindi, asked by bagheltaruna5, 5 months ago

पाठ्यपुस्तक
प्र0-7: निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर लिखिए:-
हमारे हरि हारिल की लकरी।
मन कम बचन नंद नंदन उर यह दृढ करि पकरी।
जागत सोक्त स्वप्न दिवस-निसि, कान्ह-कान्ह जकरी।
सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करूई ककरी।
सु तौ ब्याधि हमको लै आए, देखी सुनी न करी ।
यह तो 'सूर' तिनहि लै सौपो, जिनके मन चकरी ।
(क) 'नंद नंदन विशेषण का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
1- नंद के लिए
2- श्रीकृष्ण के लिए
3- उद्धव के लिए
4- गोपियों के लिए

Answers

Answered by Sasmit257
2

Explanation:

हेतु आवश्यक है कि हम बड़ों से सम्मानपूर्वक तथा

छोटों और बराबर वालों के साथ कोमलता का व्यवहार करें। युवाओं को याद रखना चाहिए कि उनका ज्ञान कम है।

वे अपने लक्ष्य से पीछे हैं तथा उनकी आकांक्षाएँ उनकी योग्यता से अधिक हैं। सभी लोग युवाओं से कुशल

आचरण और विनम्रता की उम्मीद करते हैं। नम्रता का अर्थ दूसरों का मुँह ताकना नहीं है। इससे तो प्रज्ञा मंद पड़

जाती है, संकल्प क्षीण होता है, विकास रुक जाता है तथा निर्णय क्षमता नहीं आती। मनुष्य को अपना भाग्यविधाता

स्वयं होना चाहिए। हमेशा याद रखो, अपने फैसले तुम्हें स्वयं ही करने होंगे। विश्वासपात्र मित्र भी तुम्हारी ज़िम्मेदारी

नहीं ले सकता। हमें अनुभवी लोगों के अनुभवों से लाभ उठाना चाहिए, लेकिन हमारे निर्णयों तथा विचारों से ही

हमारी रक्षा व हमारा पतन होगा। हमें नज़रें तो नीचे रखनी हैं, लेकिन सामने का रास्ता भी देखना है। हमारा व्यवहार

कोमल तथा लक्ष्य उच्च होना चाहिए। हमारी प्रवृत्ति ऐसी होनी चाहिए कि संक्रमणकाल में भी हम स्वयं को

साधारण रख पाएँ। वही मनुष्य कर्मक्षेत्र में श्रेष्ठ और उत्तम रहते हैं, जिनमें बुद्धि, चतुराई तथा दृढ़ निश्चय होता है।

Similar questions