पादप में भोजन का स्थानांतरण कैसे होता है?
Answers
उत्तर :
पादप में भोजन का स्थानांतरण संवहन उत्तक फ्लोएम द्वारा होता है। पादप में भोजन प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के द्वारा बनता है। प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधे सूर्य के प्रकाश द्वारा क्लोरोफिल नामक वर्णक की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड और जल के द्वारा भोज्य पदार्थ (कार्बोहाइड्रेट) का निर्माण करते हैं और ऑक्सीजन गैस बाहर निकालते हैं।
फ्लोएम एक सजीव उतक है इसमें पत्तियों द्वारा निर्मित भोज्य पदार्थों का संवहन पौधों के अन्य भागों तक होता है। ये अमीनो अम्ल तथा अन्य पदार्थों का संवहन भी करता है। फ्लोएम में मुख्यतः चलनी नलिकाएं होती हैं जो भोज्य पदार्थों और अन्य पदार्थों का स्थानांतरण ऊपर और नीचे दोनों दिशाओं में करती हैं।
आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।
पादप में भोजन का स्थानांतरण फलोयम के द्वारा होता है जब सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में पौधे उपाय वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड , जल ग्रहण कर अपने पतियों में उपस्थित क्लोरोफिल के माध्यम से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करते हैं उस क्रिया के दौरान बनने वाला भोज्य पदार्थ C6h12o6 तथा ऑक्सीजन। फ्लोएम उत्तक के द्वारा पौधे के विभिन्न भागों में इस पदार्थ को पहुंचा दिया जाता है