Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

स्तनधारी तथा पक्षियों में ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रुधिर को अलग करना क्यों आवश्यक है?

Answers

Answered by Anonymous
65
स्तनधारी तथा पक्षियों में ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रक्त को अलग करना ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आवश्यक है।

उच्च तापमान को बनाए रखने के लिए स्तनधारियों तथा पक्षियों में अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ऑक्सीजनित तथा विऑक्सीजनित रक्त को हृदय के दाएं तथा बाएं भाग में आपस में मिलने से रोकना अति आवश्यक है क्योंकि इस प्रकार का बंटवारा पक्षियों तथा स्तनधारियों के शरीर में ऑक्सीजन की पूर्ति करता है।

______________________________

______________________________
Answered by pk9561305
18

Answer:

Explanation: मनुष्य तथा पक्षियों में ऑक्सीजन तथा बीएफ जीने दो रुधिर को अलग करना इसलिए आवश्यक है क क्योंकि ऑक्सीजन इस रुधिर पूरे शरीर में उचित ताप एवं दाब का संचालन करता है जिसके कारण पूरा शरीर में रक्त का वह ठीक तरह से हो पाता है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है

Similar questions