पादप से आप क्या समझते हैं
Answers
Answered by
70
_________________________
- पादप से आप क्या समझते हैं ?
- पादप या उद्भिद जीवजगत का एक बड़ी श्रेणी है जिसके अधिकांश सदस्य प्रकाश संश्लेषण द्वारा शर्कराजातीय खाद्य बनाने में समर्थ होते हैं।
- वृक्ष, फर्न , मॉस आदि पादप हैं।
- हरा शैवाल भी पादप है जबकि लाल/भूरे सीवीड , कवक और जीवाणु पादप के अन्तर्गत नहीं आते।
_________________________
- पादपों के सभी प्रजातियों की कुल संख्या की गणना करना कठिन है किन्तु प्रायः माना जाता है कि सन् २०१० में ३ लाख से अधिक प्रजाति के पादप ज्ञात हैं जिनमें से 2.7 लाख से अधिक बीज वाले पादप हैं।
- पादप जगत में विविध प्रकार के रंग बिरंगे पौधे हैं।
- कुछ एक कवक पादपो को छोड़कर प्रायः सभी पौधे अपना भोजन स्वयं बना लेते हैं।
- इनके भोजन बनाने की क्रिया को प्रकाश-संश्लेषण कहते हैं।
- पादपों में सुकेन्द्रिक प्रकार की कोशिका पाई जाती है।
- पादप जगत इतना विविध है कि इसमें एक कोशिकीय शैवाल से लेकर विशाल बरगद के वृक्ष शामिल हैं।
- ध्यातव्य है कि जो जीव अपना भोजन खुद बनाते हैं वे पौधे होते हैं, यह जरूरी नहीं है कि उनकी जड़ें हों ही।
- इसी कारण कुछ बैक्टीरिया भी, जो कि अपना भोजन खुद बनाते हैं, पौधे की श्रेणी में आते हैं।
- पौधों को स्वपोषित या प्राथमिक उत्पादक भी कहा जाता है।
_________________________
Answered by
1
Explanation:
Generativity: refers to "making your mark" on the world through caring for others as well as creating and accomplishing things that make the world a better place. Generativity can be achieved by developing and nurturing ideas as well as children.
Similar questions