Biology, asked by sharmagulshan7250, 11 months ago

पौधों में सरल उत्तक जटिल ऊतक से किस प्रकार भिन्न होते हैं​

Answers

Answered by shishir303
21

पौधों में सरल ऊतक और जटिल ऊतक में भिन्नता इस प्रकार होती है...

  • सरल ऊतक एक ही तरह की कोशिकाओं से बने होते हैं, जबकि जटिल ऊतक विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं से बनते हैं।
  • सरल ऊतकों की कोशिकाओं की संरचना लगभग एक जैसी होती है और उनका कार्य भी एक समान ही होता है। जटिल ऊतक विभिन्न तरह की कोशिकाओं से बने होते हैं और उनका कार्य भी भिन्न-भिन्न प्रकार का होता है।
  • सरल ऊतक सरल पतली और सरल कोशिका भित्ति वाली कोशिकाओं से बनते हैं, जबकि जटिल ऊतक मोटी कोशिका भित्ति वाली कोशिका से बनते हैं।
  • सरल ऊतक परत ऊतक के आधारीय पैकिंग का निर्माण करते हैं, जबकि जटिल ऊतक संवहन बंडल का निर्माण करते हैं।
  • सरल उत्तक के उदाहरण जैसे कि पैरेन्काइमा, कॉलेन्काइमा, स्क्लेरेन्कायमा।
  • जटिल ऊतक के उदाहरण जैसे कि जाइलम और फ्लोएम।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Answered by cuteraju95
3

Explanation:

सरल उत्तक संयुक्त उत्तक से कैसे भिन्न है

Similar questions