Hindi, asked by poonamkhanna947, 1 month ago

पेड़ जीवन का आधार निबंधी (100-150 words) ​

Answers

Answered by yashaswibohra
2

Answer:

वातावरण को दूषित होने से बचाने में पौधों की अहम भूमिका होती है। लेकिन बीते कुछ समय से जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है, उससे वातावरण दूषित हुआ है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। यह बात रविवार को शहीद अनूप शर्मा जनसेवा समिति द्वारा नई जेल रोड पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट नरोत्तम नरवरिया ने कही।

उन्होंने कहा कि ऐसे ही आयोजन कर पौध रोपण किया जाना चाहिए ताकि लोगों में पौधों की आवश्यकता का संदेश पहुंचे और ज्यादातर लोग अधिक से अधिक संख्या में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण करें। श्री नरवरिया ने कहा कि पेड़ों से हमें जीवनदायिनी हवा के साथ-साथ, ऑक्सीजन, औषधि, लकड़ी आदि की प्राप्ति होती है और पर्यावरण संतुलित रहता है। इसी क्रम में अमृतपाल सिंह बघेल ने कहा कि इन सभी पौधों का संरक्षण उनके द्वारा किया जाएगा। नियमित देखरेख होगी, खाद-पानी की जो भी आवश्यकता होगी, पूरी की जाएगी।

एक पेड़ लगाना, सौ गाय दान देने के समान

कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट अर्पित मुदगल ने कहा कि प्रकृति समस्त जीवों के जीवन का मूल आधार है। प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन जीव जगत के लिए बेहद ही अनिवार्य है। वेद-पुराणों और शास्त्रों में भी पेड़ों के महत्व को समझाने के लिए विशेष जोर दिया गया है। जिस प्रकार हम अपने बच्चों को पैदा करने के बाद उनकी परवरिश बड़ी तन्मयता से करते हैं, उसी तन्मयता से हमें जीवन में एक पेड़ तो जरूर लगाना चाहिए और पेड़ लगाने के बाद उसकी सेवा व सुरक्षा करना चाहिए। तभी हमें पेड़ लगाने का पुण्य हासिल होता है।

पौधरोपण करते हुए समिति के सदस्य और पदाधिकारीगण।

Explanation:

Similar questions