पेड़ झुक झांकने लगे गर्दन उचकाए"पंक्ति में अलंकार है-
Answers
“पेड़ झुक झांकने लगे गर्दन उचकाए” पंक्ति में अलंकार है....
➲ मानवीकरण अलंकार
व्याख्या:✎ ...
मानवीकरण अलंकार में प्राकृतिक दृश्यों पर मानव का आरोपण किया जाता है, अर्थात प्रकृति के तत्वों को मानव मान कर उनका वर्णन किया जाता है।
ऊपर दी गयी पंक्ति में भी पेड़ को मानव के सामन क्रिया करते हुए दर्शाया गया है, यानि पेड़ पर मानव का आरोपण किया गया है, इसलिये ऊपर दी गयी पंक्ति में ‘मानवीकरण अलंकार’ है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
उत्साह ' एवं 'अट नहीं रही हैं ' कविताओं के आधार पर कवि की भाषा शैली पर टिप्पणी कीजिए ।
https://brainly.in/question/30587214
..........................................................................................................................................
उत्साह कविता में 'नवजीवन वाले'किसको कहा गया है और क्यों?
https://brainly.in/question/23364574
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○