Hindi, asked by suniljambagi1502, 1 month ago

पेड़ों के ऊपर निबंध लिखिए​

Answers

Answered by ahosanhabib9554201
1

Answer:

sorry

I don't understand this language

Answered by eflanita1986
1

Answer:

पेड़ जंगल के अंदर रहने वाले बहुत सी जन जातियों के लिये प्राकृतिक घर है साथ ही सभी पक्षियों के भी घर उपलब्ध कराता है। ये हमें फर्निचर बनाने के लिये टिम्बर, शुद्ध हवा, मृदा अपरदन और बाढ़ से बचाता है, गर्मी में ठंडी और स्वच्छ हवा प्रदान करता है तथा गोंद, कागज, रबर, दवा, बारिश आदि का बड़ा साधन है।

कई लोग घने पेड़ों को कटवाकर बड़ी बड़ी इमारतें, मकान और व्यावसायिक क्षेत्रों का निर्माण करवा लेते हैं, परन्तु वे शायद ये नहीं जानते कि ऐसा करके वे जीवन का विनाश करने की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। या फिर जानबूझ कर भी धन के लालच में अनजान बन रहे हैं।

ये पृथ्वी जिसपर हमने और सारे प्राणियों व पेड़ पौधों ने जन्म लिया है, ये सिर्फ हमारी ही नहीं है बल्कि उन सभी प्राणियों और पेड़ों की भी है जिसे ये धरती अपने आंचल में समाए हुए है। हम सभी इसके द्वारा प्रदत्त वस्तुओं, स्थान और सुविधाओं के बराबर के हकदार हैं।

लेकिन मनुष्य अन्य सभी से शक्तिशाली होने के कारण इनका दमन करता आया है और पृथ्वी पर उपलब्ध हर वस्तु पर अपना ही अधिकार समझता है। आज हम पेड़ों पर लिखे गए इस निबंध के जरिए समाज को जागरूक करने में एक छोटा सा प्रयास करना चाहते हैं ताकि सभी को वृक्षों का महत्व पता चल सके।

Similar questions