Hindi, asked by skharunsk, 11 months ago

पेड़ - पौधों से होने वाले लाभ लिखो ।​

Answers

Answered by rajnandanikumari333
6

Explanation:

दो स्कूलों में किया गया पौधरोपण निघासन। कस्बे के शोभारानी स्कूल में पौधारोपण में आम, शीशम के अलावा, फूलों के पौधे लगाए गए। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक आशीष, दिनेश वर्मा, सहजराम, किशोरी लाल, विनोद आदि मौजूद रहे। उधर, बम्हनपुर के लालजी प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर में आम के पेड़ लगाए गए। वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम ने पेड़ों से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इस मौके पर राजीव, शिव बाबू, सरोज प्रहलाद, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

बम्हनपुर। कस्बे के लालजी प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर में वन क्षेत्राधिकारी राधेश्याम, प्राथमिक विद्यालय बौधिया कलां में मकसूद अली, प्रेमवती मुरारी लाल में राम किशुन शर्मा कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। हाईस्कूल में अंग्रेजी में जिला टॉप करने वाली छात्रा परमजीत कौर को स्कूल के प्रधानाचार्य बलदेव श्रीवास्तव ने ढाई हजार का चेक और प्रोत्साहन पत्र दिया।

Similar questions