Hindi, asked by kshamasahay736, 1 year ago

पेड़ पर अगर पैसे उगते निबंध 500 words me

Answers

Answered by afreen786n
32
मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

पैसे कमाने के लिए मनुष्य जी तोड़ मेहनत करता है। सारी उम्र इसे कमाने में निकाल देता है। अतः पैसा मनुष्य के लिए बहुत उपयोगी और आवश्यक है। यदि पैसा पेड़ में उगता, तो मैं हर गरीब मनुष्य को छोटे-छोटे गमलों में उगाकर देता। नहीं तो उसका बीज सबको देता। इस तरह मैं गरीबी को दूर करने का प्रयास करता। जब हर मनुष्य के पास यह पेड़ होता, तो लोग आलसी हो जाएँगे। अतः मैं उन्हें सीख देता कि इस पेड़ की संभाल रखने में मेहनत करें। पैसे की अहमियत को समझें और उसकी सही तरह से देखभाल करें। अपने जैसे अन्य लोगों को इस पेड़ को दें ताकि संसार से गरीबी को दूर किया जा सके

bas itna hi ata hai
Answered by dsatyam489gmailcom
0

Explanation:

यदि पैसे पेड़ पर उगते

मनुष्य हर दिन बहुत मेहनत करता सिर्फ और सिर्फ पैसे कमाने के लिए और वो उसके जैदा से जायदा मेहनत भी करता है पर अगर पैसे पेड़ पर उगते तो सब अमीर होते और अगर कोई गरीब व्यक्ति इसका फायदा या फिर उसे कुछ भी ना मिल पाता तो उसे हम गमले देते पैसे के और उसे हम कहते कि ईईस्का उपयोग सिर्फ अपनी ईईचाओ को महत्व मत देना सिर्फ आमिर बनाने के लिए मत ईस्तमअल मत करना

Similar questions