पायो जो मैने राम रतन धन पायो' मीराबाई के हस पद का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए तथा तालिका में दिए गए तदभव
शब्दों के तत्सम
रूप लिखिए
3
Answers
Answered by
1
पायो जो मैने राम रतन धन पायो' मीराबाई के हस पद का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए
'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' मीराबाई के इस पद का भावार्थ : मीरा जी इस दोहे बता रही है कि मैंने जीवन में राम रूपी रत्न धन प्राप्त कर लिए है | श्रीकृष्ण जी को पाकर मैंने यह मोक्ष का रास्ता प्राप्त कर लिया है | यह धन उन्हें गुरु रविदास जी ने दिया है | राम रूपी धन को प्राप्त करके मैंने कई जन्मों का धन प्राप्त कर लिया |
यह धन न कभी खर्च होगा और न कभी यह चोरी होगा | यह धन दिन-रात बढ़ता ही रहता है | जब से यह नाम मुझे प्राप्त हुआ है मेरे लिए दुनियां की सभी चीजों से मेरी मोह माया हट गई है| मीरा जी श्री कृष्ण जी भक्ति करके बहुत खुश है |
Similar questions