CBSE BOARD XII, asked by surendravsl1980, 5 months ago

पोयम ऑन अरुणाचल प्रदेश​

Answers

Answered by anshkhurana2015x
2

Answer-

पर्वत से छन कर झरता है पानी,

जी भर कर पियो

और पियो ।

घाटी-दर-घाटी ऊपर को जाना,

धारण कर लेना शिखरों का बाना,

देता अक्षय जीवन हिमगिरी दानी,

हिमगिरी को जियो

और जियो ।

अतिथि बने बादल के घर में रहना

हिम-वर्षा-आतप हँस-हँस कर सहना

अरुणाचल-धरती परियों की रानी

सुन्दरता पियो

और पियो ।

किन्नर-किन्नरियों के साथ नाचना

स्वर-लय की अनलिखी क़िताब बाँचना,

उर्वशियाँ घर-घर करती अगवानी,

गीतों को जियो

और जियो ।

देना कुछ नहीं और सब कुछ पाना,

ले जाना हो तो घर लेते जाना,

यह सुख है और कहाँ ओ अभिमानी !

इस सुख को पियो

और पियो ।

Similar questions