paani ki barbadi pe servant and maalik ke beech sanvaad
Answers
Answered by
1
सोमवार दोपहर को फर्नीचर मार्कीट में उस समय हंगामा हो गया वहां स्थित भरत फर्नीचर की मालिकन और उसके एक नौकर की आपस में लड़ाई हो गई। नौकर का कहना है कि मालकिन और उसके साथी बाउंसरों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की है। वहीं, मालकिन गिप्पी का आरोप है कि नौकर ने उसके बाल पकड़े और मारपीट की।
16 साल से कर रहा था नौकरी...
नौकर मूल रूप से बनारस का रहने वाला है। उसने बताया कि वह करीब पिछले सोलह साल से भरत फर्नीचर में काम कर रहा था। लेकिन इनके घरेलू कलह के कारण आए दिन दुकान पर पुलिस आती थी और उससे पूछताछ करती थी। इस कारण उसने पिछले साल दिसंबर में भरत फर्नीचर से नौकरी ही छोड़ दी।
16 साल से कर रहा था नौकरी...
नौकर मूल रूप से बनारस का रहने वाला है। उसने बताया कि वह करीब पिछले सोलह साल से भरत फर्नीचर में काम कर रहा था। लेकिन इनके घरेलू कलह के कारण आए दिन दुकान पर पुलिस आती थी और उससे पूछताछ करती थी। इस कारण उसने पिछले साल दिसंबर में भरत फर्नीचर से नौकरी ही छोड़ दी।
Similar questions