paani ki kahaani mein boond ki yatra ka varnan apne shabdo mein karo
Answers
Answered by
1
उत्तर :
पानी का जन्म हाइड्रोजन और ऑक्सीजन नामक दो गैसों के रासायनिक मेल से हुआ है। उन दिनों पानी वाष्प के रूप में होता था तथा पृथ्वी के चारों ओर मौजूद था। इसके बाद पानी के रूप और गुणों में परिवर्तन हुआ तथा वाष्प से परिवर्तित होकर यह बर्फ के ठोस रूप में आ गया। भाप रूप में पानी बहुत विस्तृत था लेकिन ठोस रूप में आने पर में आने पर यह सीमित एवं छोटा हो गया। पहले के मुकाबले अब यह उसका सतरहवां भाग शेष रह गया था। इसके बाद अचानक सूर्यताप आया और उसने तो स्वरूप पहले पानी की सुंदरता बदल दी। सारी बर्फ पिघल कर पानी बन गई। कुछ पानी नदियों में मिल गया; कुछ पानी समुद्र में जाकर मिल गया और कुछ जल कण आंधी के साथ उड़कर वायुमंडल में पहुंच गए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Similar questions