Hindi, asked by moresagar9424, 1 year ago

paath ke aadhar par heera aur moti ki charitrik viashtai

Answers

Answered by aStusent
0

Hey there! Here is your answer.

हीरा और मोती दोनो भैस थे।

वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। बहुत मुसीबत आने के बाद

भी वे अपने धर्म का पालन किए ।

Hope this answer will help you!

⭐⭐⭐⭐

Plz mark as brainliest

⭐⭐⭐⭐

#Be Brainly✌️

⭐⭐⭐⭐

@Astudent

Answered by ashish564181
4

Answer:

, पाठ के आधार पर हीरा और मोती की चारित्रिक विशेषताएं निम्नलिखित है

  1. सच्ची मित्रता

मुसीबत के समय हीरा और मोती बलशाली मुसीबतों का एक साथ सामना करते थे, जो कुछ निम्नलिखित है :-

  • एक मुसीबत में होने पर दूसरा साथ नहीं छोड़ता था जैसे मटर के खेत में मोती जब फस गया था तो हीरा भी उसे बचाने गया और कांजी हाउस में भी जब रस्सी खोलने में असमर्थ हुआ, तो मोती ना भागा.
  • वे दोनों एक दूसरे को चाट कर वह सुनकर अपना प्रेम जताते थे
  • खेत जोतते समय दोनों की इच्छा रहती थी कि मैं ज्यादा भार उठा हूं
  • जब एक नाथ से मुंह निकाल लेता था तो दूसरा भी खाना से मुंह हटा लेता था.
  • वह एक दूसरे के हालत के बारे में जानकारी रखते थे.

2.मिलजुल कर रहने की भावना

  • हीरा मोती बलशाली सांड को हराकर एकता की शक्ति का कहावत चरितार्थ करते हैं .

  • 3.निस्वार्थ परोपकार की भावना
  • बंधी जानवरों को भगाकर निस्वार्थ परोपकार की भावना रखते हैं ऐसा करने हुए इस संबंध में मार भी पड़ी.

4.नारी जाति का सम्मान

  • हीरा मोती गया के घर में जब थे तब मोती में हीरा से कहा, क्यों ना इस छोटी बच्ची पर अत्याचार करने वाली महिला को सिंह से उछाल दिया जाए. इस पर हीरा ने कहा लेकिन औरत जाति पर सिंह ना चलाना होता है भूल जाते हो.

5.स्वतंत्रता पियत

  • वे दोनों पूरे पाठ में स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे और सफल हुए.

6.धर्म प्राणिता

  • दोनों बैलों अपनी जाति के धर्म को नहीं छोड़ना चाहते थे.

7.वफादारी

  • दोनों बैल अपने मालिक के वफादार थे जहां पर भी हो वे वापस आ जाते थे.

8.किसानों जानवरों के बीच संबंध

  • किसान किसानों के बीच पाठ में संबंध बहुत अच्छे थे.
Similar questions