Paath padarth ki sangat ke vishay mein kahan gaye ankhiyon Ko Khoj kar likhiye
Answers
Explanation:
In physics, sound is a vibration that propagates as an acoustic wave, through a transmission medium such as a gas, liquid or solid. In human physiology and psychology, sound is the reception of such waves and their perception by the brain.
प्रo1 – निम्नलिखित में से कौन-से पदार्थ हैं ?
कुर्सी, वायु, स्नेह, गंध, घृणा, बादाम, विचार, शीत, नींबू पानी, इत्र की सुगंध l
उत्तर - कुर्सी, वायु, बादाम और नींबू पानी पदार्थ के उदहारण है, क्योंकि इनका कुछ द्रव्यमान होता है और ये स्थान भी घेरते ह l
प्रo2 – निम्नलिखित प्रेक्षण के कारण बताये गर्मा-गरम खाने की गंध कई मीटर दूर से ही आपके पास पहुँच जाती है लेकिन ठंडे खाने की महक लेने के लिए आपको उसके पास जाना पड़ता है l
उत्तर – क्योंकि गर्म खाने का तापमान अधिक होने के कारण खाने से निकलने वाली गैस के कणों की गति बढ़ जाती है, जिससे उसकी गतिज उर्जा भी बढ़ जाती है तथा ठंडे खाने की महक की तुलना में विसरण तेजी से होता है l
प्रo3 – स्विमिंग पूल में गोताखोर पानी काट पाता है l इससे पदार्थ का कौन-सा गुण प्रेक्षित होता है ?
उत्तर - स्विमिंग पूल में गोताखोर पानी काट पाता है l इससे पदार्थ के निम्न गुण प्रेक्षित होते हैं :-
(i) पानी के कणों के बीच की दूरी अधिक होती है l
(ii) पानी के कणों के बीच आकर्षण बल कम होता है l
प्रo4 – पदार्थ की कणों की क्या विशेषताएँ होती हैं ?
उत्तर – पदार्थ के कणों की निम्नलिखित विशेषताएँ होती हैं :-
(i) पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान होता है l
(ii) पदार्थ के कण एक दूसरे को आकर्षित करते हैं l
(iii) पदार्थ के कण निरंतर गतिशील होते हैं l