Hindi, asked by pritirudra1981, 6 months ago

paath rahasya k aaryan ka varnan kijiye​

Answers

Answered by Anika6A1
1

Answer:

# 1. आर्य संस्कृति का प्रस्तावना (Introduction to Aryan Culture):

वैदिक, ईरानी और यूनानी ग्रंथों के आधार पर तथा विभिन्न आद्य हिंद-यूरोपीय भाषाओं में पाए जाने वाले सजातीय शब्दों की सहायता से आर्य संस्कृति की प्रमुख विशेषताओं को निर्धारित किया जा सकता है । प्राचीन ग्रंथों में ऋगवेद, जेंद अवेस्ता और होमर रचित इलियड तथा ओडिसी आते हैं ।

इनके तिथि निर्धारण की कसौटियों के बारे में विशेषज्ञों के बीच मतभेद हैं किंतु हमलोग उन तिथियों का सहारा ले सकते हैं जिन्हें विद्वानों ने सामान्यत: स्वीकार किया है । इस दृष्टि से ऋग्वदे को 1500 ई॰ पू॰ में रखा जाता है यद्यपि इसके कुछ अंश 1000 ई॰ पू॰ तक आते हैं । जेंद अवेस्ता की तिथि 1400 ई॰ पू॰ में रखी जाती है और होमर की रचनाओं को 900-800 ई॰ पू॰ के निकट रखा जाता है ।

Similar questions