Hindi, asked by Elsha, 11 months ago

Pad parichay examples in hindi with solution (रिया पत्र लिखती है। व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'लिखती है' क्रिया का कर्ता) is prakar but not these examples

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

Is parkar hume nahi aata ye:-)

Jis parkar ka apka prshn h:-P

वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें ‘पद’ कहते हैं। उन पदों का परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है। पद पाँच प्रकार के होते हैं- संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया तथा अव्यय ।

उद्धरण-

रिया पत्र लिखती है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'लिखती है' क्रिया का कर्ता।

राकेश घर जा रहा है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक 'जा रहा है' क्रिया का कर्ता है।

रोहित कुछ बोल रहा था।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'बोल रहा था' क्रिया का कर्ता।

अनुराग फल खा रहा है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'खा रहा है' क्रिया का कर्ता।

किताबे गिर रही है।

जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, कर्ता कारक, 'खा रहा है' क्रिया का कर्ता।

गोलू ने उसे बहुत मारा।

व्यक्तिवाचक संज्ञा,अन्य पुरूष, पुललिंग,एकवचन,कर्म कारक,‘मारा’ क्रिया का कर्म।


Elsha: Ohk jaise aate hain bata dijiye bas 10 chahiye
Anonymous: mark this as brainliest answer
Elsha: ok but ye examples mere paas h aur 4 aur chachiye :(....but thanks :)
Answered by kirtivardhansingh999
1

answer:- jativachak sangya, striling, akvachan, karma karak

I HOPE THIS WILL HELP YOU

THANK YOU

.................

................

........ ....

........,.............

.........

.

. .

.

Similar questions