padarth kitne Prakar ke Hote Hain
Answers
पदार्थ तीन प्रकार के होते हैं अथवा पदार्थ की तीन अवस्थाये होती हैं – ठोस, द्रव्य और गैस। जबकि हमारे पौराणिक ग्रंथों में पहले से बताया गया है कि पदार्थ की पाँच अवस्थाये होती हैं यानिकि पदार्थ पाँच प्रकार के होते हैं। फर्क इतना ही हैं कि जिन्हें विज्ञान पदार्थ बोल रहा हैं, उसे शास्त्रों में तत्व कहा गया हैं। जहाँ विज्ञान ने पदार्थ की तीन अवस्था ठोस, द्रव्य व गैस बताई हैं, वहाँ हमारे पुरातन ज्ञान में तत्व के पाँच प्रकार बताये गए हैं और नाम दिए गए हैं- आकाश, वायु, तेज, जल और पृथ्वी।
पृथ्वी तत्व को विज्ञान ने ठोस कहा हैं, जल को द्रव्य व वायु को गैस कहा हैं। आकाश व तेज को काफी समय तक विज्ञान समझ नहीं पाया। अब विज्ञान ‘तेज तत्व’ को ‘ ऊर्जा’ के नाम से स्वीकार करने लगा हैं, परन्तु आकाश को समझ पाना अभी भी विज्ञान के लिए चुनौती ही हैं।
hope it will help you
please mark me Brainliest
Padarth tin prakar ke hote hai Solid, Liquid, Gas