Hindi, asked by Ninu2018, 1 year ago

padh - pariche kya hai?? or unke types..............

Answers

Answered by Anonymous
15

पद परिचय

 

पद क्या होता है?

वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहा जाता है वाक्य में प्रयुक्त शब्दों में संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया विशेषण , संबंधबोधक आदि अनेक शब्द होते हैं। पद परिचय में यह बताना होता है कि इस वाक्य में व्याकरण की दृष्टि से क्या-क्या प्रयोग हुआ है।

पद परिचय के आवश्यक संकेत

१ संज्ञा    – संज्ञा के भेद (जातिवाचक व्यक्तिवाचक भाववाचक) ,

२ लिंग ( पुल्लिंग स्त्रीलिंग)

३ वचन( एकवचन बहुवचन)

४ कारक तथा क्रिया के साथ संबंध

५ सर्वनाम   – सर्वनाम के भेद (पुरुषवाचक , निश्चयवाचक , अनिश्चयवाचक , प्रश्नवाचक , संबंधवाचक , निजवाचक)

६ लिंग वचन कारक क्रिया के साथ संबंध

७ विशेषण   – विशेषण का भेद (गुणवाचक ,संख्यावाचक ,परिमाणवाचक,सार्वनामिक)

८ विशेष्य लिंग वचन

९ क्रिया   – क्रिया का भेद (अकर्मक , सकर्मक , प्रेरणार्थक , संयुक्त , मुख्य सहायक)

१० वाक्य लिंग वचन काल धातु

११ अवयव   – अवयव का भेद( क्रिया , विशेषण , संबंधबोधक , समुच्चयबोधक , विस्मयादिबोधक , निपात) जिस क्रिया की विशेषता बताई जा रही है उसका निर्देश , समुच्चयबोधक , संबंधबोधक , विस्मयादिबोधक , भेद तथा उसका संबंध निर्देश आदि बताना होगा।

Read this also – Kabir ke dohe कबीर के दोहे व्याख्या सहित

=>पद परिचय कुछ उदाहरण के साथ

१ श्याम स्कूल जाता है

श्याम – व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक

स्कूल –  जातिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्म कारक

जाता है – क्रिया सकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन वर्तमान काल

२ वह सेब खाता है

वह  -पुरुषवाचक सर्वनाम अन्य पुरुष एकवचन पुल्लिंग कर्ता कारक

सेब – जातिवाचक संज्ञा एकवचन पुल्लिंग कर्म कारक

खाता है – सकर्मक क्रिया एकवचन पुल्लिंग कृत वाच्य वर्तमान काल

३ राजेश वहां दसवीं कक्षा में बैठा है

राजेश – संज्ञा व्यक्तिवाचक संज्ञा पुलिंग एकवचन कर्ता कारक

वहां – स्थानवाचक क्रिया विशेषण बैठा है क्रिया का स्थान निर्देश

दसवीं – संख्यावाचक विशेषण स्त्रीलिंग एकवचन

कक्षा में –  जातिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग एकवचन अधिकरण कारक बैठा क्रिया से संबंध

बैठा है – अकर्मक क्रिया पुलिंग एकवचन अन्य पुरुष कृत वाच्य

 

=>केवल रेखांकित पदों का व्याकरणिक परिचय दीजिए

१ ‘यह ‘ पुस्तक मेरी है

यह  – सार्वनामिक विशेषण , एकवचन , स्त्रीलिंग

२ ‘कल’ हमने ‘ताजमहल’ देखा

कल  -कालवाचक क्रिया विशेषण

ताजमहल – जातिवाचक संज्ञा , एकवचन , पुल्लिंग , कर्म कारक

 

३ गीता ने पुस्तक ‘पढ़ ली’

सकर्मक क्रिया , स्त्रीलिंग , एकवचन , भूतकाल

४ ‘जल्दी’ चलो गाड़ी जाने वाली है

अवयव , क्रिया विशेषण , ‘चलो’ क्रिया की विशेषता

५ आह उपवन में ‘सुंदर’ फूल खिले हैं

गुणवाचक विशेषण , पुल्लिंग , बहुवचन , फूल विशेष्य

६ भागकर जाओ और बाजार से कुछ लाओ

बाजार से – संज्ञा , जातिवाचक ,पुल्लिंग ,एकवचन ,अपादान कारक।

७ तूम और तुम्हारे मित्र मेरे साथ भारत दर्शन करने चलो

 

८ तुम्हारे -सर्वनाम , पुरुषवाचक ,मध्यम पुरुष ,पुल्लिंग ,एकवचन ,सम्बन्ध करक ,मित्र से सम्बंधित

९ मोहन स्कुल जाता है

जाता है – सकर्मक क्रिया , कृतिवाचक ,पुल्लिंग ,एकवचन ,वर्तमान काल

१० धीरे – धीरे चलो

धीरे – धीरे -क्रिया विशेषण ,रीतिवाचक ,’चलो’ क्रिया की विशेषता बतला रहा है

११ वह काम करता है

पुरुष वाचक सर्वनाम ,अन्य पुरुष ,एकवचन, पुल्लिंग  कर्ता ,सकर्मक क्रिया , वर्तमान काल आदि


rrrrr94: ..............? ?
abhineet15: rrrrr94 follow mee dear I will follow u back
rrrrr94: my name is aadarsh
rrrrr94: plz follow me
abhineet15: yaa i will dear...first... follow me
rrrrr94: i followed
rrrrr94: bye bye
Answered by pathakak9708
4

वाक्य में जो शब्द होते हैं,उन्हें ‘पद’ कहते हैं। उन पदों का परिचय देना ‘पद परिचय’ कहलाता है। पद पाँच प्रकार के होते हैं- संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण , क्रिया तथा अव्यय ।

उद्धरण-

रिया पत्र लिखती है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'लिखती है' क्रिया का कर्ता।



राकेश घर जा रहा है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक 'जा रहा है' क्रिया का कर्ता है।



रोहित कुछ बोल रहा था।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'बोल रहा था' क्रिया का कर्ता।


अनुराग फल खा रहा है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक, 'खा रहा है' क्रिया का कर्ता।


किताबे गिर रही है।

जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, कर्ता कारक, 'खा रहा है' क्रिया का कर्ता।


गोलू ने उसे बहुत मारा।

व्यक्तिवाचक संज्ञा,अन्य पुरूष, पुललिंग,एकवचन,कर्म कारक,‘मारा’ क्रिया का कर्म।


hope this will help......


pathakak9708: welcome
Similar questions