Padhai Mein kamjor Maa
Aur bacche ke bich samvad
Answers
पढ़ाई में कमजोर बच्चे और माँ के बीच संवाद
माँ — हितेन, ये देखो तुम्हारे स्कूल से तुम्हारी रिपोर्ट बुक आई है। सारे विषयों में तुम्हारे मार्क्स बेहद कम आये हैं बस किसी तरह पास ही हो पाये हो। आखिर तुम्हे हो क्या गया है?
बच्चा — मम्मी मुझे कुछ याद नही हो पाता है। मैं घर से पढ़कर जाता हूँ लेकिन परीक्षा में पेपर सामने आने पर भूल जाता हूँ।
माँ — ये बहुत गंभीर समस्या है, कहीं तुम बहाने तो नही बना रहे हो। तुमने ठीक से पढ़ाई नही की हो और अब अपनी कमी छुपाने के लिये याद न आ पाने का बहाना बना रहे हो।
बच्चा — नही मम्मी मैं बिल्कुल सच कह रहा हूँ, मैं जो याद करने की कोशिश करता हूँ लेकिन याद ही नही हो पाता।
माँ — तो तुमने मुझे पहले क्यों नही बताया। मैं कुछ उपाय करती।
बच्चा — मैं आपसे कहना चाहता था, लेकिन कह नही पाया।
माँ — ठीक है अब जो हो गया वो जाने दो। मैं तुम्हारे लिये मेमोरी बढ़ाने वाला टॉनिक लेकर आती हूँ। तुम मेरे साथ बैठकर रोज दो-तीन घंटे पढ़ोगे। देखती हूँ कि तुम्हें कैसे नही याद होता है।
बच्चा — जी मम्मी।
माँ — और हाँ, तुम अपनी मेमोरी बढ़ाने के लिये रोज मेडिटेशन का अभ्यास करो। इसके लिये पड़ोस के शर्मा अंकल से सीख सकते हो, जो योग टीचर हैं। मैं उनसे बात कर लूंगी।
बच्चा — जी मम्मी, मैं भी योग और मेडिटेशन सीखना चाहता हूँ।
माँ — ठीक है तुम कल से ही उनके पास चले जाना। मैं उनसे कह दूंगी।