Padhai thick dhan se nahi karo ge to vidhyarthi swam apany ________ hey
Answers
Answer:
लाइफ में अगर आपको एक महान यानि सक्सेसफुल इंसान बनना है तो आपको मन लगा के पढना होगा उसके लिए आपको अपने तरफ से एक अच्छी पढाई पढनी होगी अब ऐसे में जब आपका पढाई में मन ही नहीं लगता तो आप एक अच्छी पढाई कैसे कर सकते है तो में आपको इस पोस्ट मई बताऊंगा की किस तरह आप अपनी पढाई में दिल लगा के पढ़ सकते है और इसको अपनी एक आदत बना सकते है
आज के ज़माने में पढने का मन किसी को नहीं करता और अगर आप किसी के दबाव मई आकर पढ़ रहे है तो फिर इससे आपको जिंदगी मई कुछ मिलने वाला नहीं है आप अपने पेरेंट्स(parents) के दबाव में आके पढ़ तो लोगे स्कूल कॉलेज पास भी लेकिन जब तक आपके मन में पढने की इच्छा नहीं होगी तब तक आपका पढना बेकार है
पढाई में मन लगाने के तरीके
आज कल स्कूल कोलेजो में पढाई में इतना कॉम्पीटीसन है की अगर आप 40% या 50% मार्क्स से पास होते हो तो आपको कोई नहीं पूछता कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको हाई परसेंटेज(%) चाहिए वरना आपको कोई भी कॉलेज एडमिशन नहीं देता हा वो बात अलग है की आप डोनेशन देके कॉलेज में एडमिशन ले लो तो ऐसे में आप जब तक पढाई को मन लगाके नहीं पढोगे तो आपका पढना बेकार है तो चलिए में आपको अच्छी पढाई करने के फायदे और नुकशान के बारे में थोडा सा बता देता हु और कैसे आप पढाई में मन लगा सकते है
पढाई में मन लगाके पढने के फायदे
अगर आप किसी किताबो को अच्छे से और मन लगाके पढ़ते हो तो आपको वो किताब जो पढ़ रहे है उसे पढने में रूचि आने लगेगा और फिर आपको जल्दी समझ आने लगेगा .
अगर आप ध्यान लगाके पढ़ते हो तो आपको कोई भी टॉपिक जल्दी याद होगा
आपको नींद नहीं लगेगी जब आप ध्यान से पढेंगे तो
पढाई में मन लगाके ना पढने के नुकशान
अगर आप पढ़ते वक्त ध्यान से नहीं पढोगे तो जो आपने याद किया वो आप अगले दिन भूल जाओगे
अगर आप पढ़ते वक्त इधर उधर देखोगे या ध्यान से नहीं पढोगे तो आपको पढाई बोअरिंग (Boring) लगने लगेगा
आप जो पढ़ रहे है उसे याद करने या समझने में टाइम लगेगा
अगर ध्यान लगाके नहीं पढोगे तो आपको नींद आना शुरू हो जायेगा
तो अब आप दोनों के बीच में अंतर देख सकते है तो अगर आप जब पढ़ रहे है अगर उस वक्त आपने पढाई में ध्यान नहीं लगाया तो आपको क्या क्या नुकशान हो सकते है तो नुशान सहने से अच्छा है की पढ़ते वक्त हम अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ पढाई में लगाये
12th पास करने के बाद क्या करे आर्ट्स कॉमर्स साइंस में
10th पास करने के बाद क्या करे ?
दिमाग तेज कैसे करे
क्लास में टॉप कैसे करे
पढाई में मन लगाने के तरीके
हमने पढाई करते वक्त ध्यान लगाके पढने के फायदे और नुकशान के बारे में जान लिया है तो अब हम अपने मेन टॉपिक यानि की पढाई में मन कैसे लगाये इसके बारे मई बात करते है में आपको कुछ टिप्स दूंगा जिसे आपको रोज फॉलो करना है इसी टिप्स को अगर आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाते है तो यकीन मानिये आपकी रूचि पढाई के तरह धीरे धीरे सत पर्तिसत बढ़ने लगेगी .
1.टाइम टेबल (Time Table) बनाये पढने के लिए
जब आप स्कुल जाते हो वहा आपको जो भी टीचर पढ़ाने आता है तो उनका एक समय सारणी होता है जिसे हम टाइम टेबल भी कहते है उसी टाइम टेबल के अन्दर अध्यापक आपको पढ़ाने के लिए आता है सेम इसी प्रकार आपको भी अपने स्टडी के लिए एक समय सरणी बनाना है और इसी समय सारणी को आपको रोजमर्रा की जिंदगी में अपनाना है जब आप एक टाइम टेबल को फॉलो करते है तो इसके आपको बहोत फायदे होंगे
ध्यान रखे : शुरुवात में आपको ज्यादा देर तक पढाई नहीं करनी है अगर आपको पढने में बिलकुल रूचि नहीं है और आपने अभी अभी पढने के लिए मन बनाया है तो आपको शुरुवात में एक दिन में सिर्फ 1 या 2 घंटे पढना है ऐसा करने से आपको पढाई में मन लगने लगेगा , धीरे धीरे आप इस समय अवधि को बढ़ा सकते है लेकिन याद रखे शुरुवात में आपको ये गलती नहीं करनी जो बहोत से लोग करते है ज्यादातर लोग शुरू में ही 4-5 घंटे पढने लग जाते है जबकी आपको इतने देर तक पढने की आदत नहीं है फिर भी आप पढ़ते है तो ऐसे में आपको कुछ समझ नहीं आएगा और आपने जो पढ़ा है वो भी आप भूल जाओगे तो ये गलती आप न करे
इंग्लिश भाषा को कैसे बेहतर बनाये 5 बेस्ट टिप्स
पढाई करते समय नींद और आलसपन दूर कैसे करे
टाइम टेबल बनाके पढने के फायदे :
जब आप टाइम टेबल बनाके पढेंगे तो आपको पता होगा की कब क्या पढना है
टाइम को मैनेज कर पाएंगे
2.ग्रुप बनाके पढ़े (Group Study)
अगर आपको पढाई करने का बिलकुल भी मन नहीं करता है तो आप ग्रुप स्टडी यानि की अपने दोस्तों, क्लास मेट के साथ बैठ के पढने की कोसिस करे ऐसा करने से जब आप पढने बैठोगे तो आप बोर नहीं होगे क्यों की आपके साथ आपके क्लास मेट दोस्त होंगे जिनसे आप बीच बीच मई हसी मजाक कर सकते हो इससे पढाई में मन लगने लगेगा .
ग्रुप स्टडी करने के फायदे :
पढ़ते वक्त कभी बोर नहीं होगे
जल्दी समझ में आएगा
प्रॉब्लम शेयर और डिसकस(discuss) कर सकते हो