Hindi, asked by reddy12329, 1 year ago

padosi ka ling badlo​

Answers

Answered by taranjotkaur13
60

Answer:

  1. पड़ोसन
  2. पड़ोसी
  3. पड़ोसिन
Answered by jayathakur3939
28

पड़ोसी का लिंग बदलो

पड़ोसी = पड़ोसन

लिंग की परिभाषा :-

लिंग संस्कृत का शब्द होता है जिसका अर्थ होता है निशान। जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति की जाति का पता चलता है उसे लिंग कहते हैं। इससे यह पता चलता है की वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का है।

लिंग के दो प्रकार है :-  

  1. पुल्लिंग
  2. स्त्रीलिंग

जब प्राणीवाचक संज्ञा पुरुष जाति का बोध कराएँ तो वे पुल्लिंग होते हैं और जब स्त्रीलिंग का बोध कराएँ तो स्त्रीलिंग होती हैं।

जैसे :- हाथी , शेर पुल्लिंग हैं और  हथनी , शेरनी स्त्रीलिंग हैं।

Similar questions