Hindi, asked by dharmanuvvuru, 6 months ago

Page No..
कुतुब मिनार पुरानी इमारत है इस वाक्य से
विशेषण राम, क्या है
options
* इमारत
+ पुरानी
* कुतुब मीनार
* कोई नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कुतुब मिनार पुरानी इमारत है इस वाक्य से विशेषण राम, क्या है

इसका सही जवाब होगा,

पुरानी

स्पष्टीकरण :

‘कुतुब मिनार पुरानी इमारत है’ इस वाक्य में विशेषण शब्द ‘पुरानी’ होगा।

‘कुतुब मिनार पुरानी इमारत है।’

विशेषण : पुरानी

विशेषण भेद : गुणवाचक विशेषण

विशेषण उन शब्दों को कहते हैं जो किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द की विशेषता को व्यक्त करते हैं। विशेषण विशेषण संज्ञा अथवा सर्वनाम के पूर्व प्रयुक्त किए जाते हैं अथवा संज्ञा या सर्वनाम शब्दों को विशेषण के रूप में ढाल दिया जाता है।

विशेषण के चार भेद होते है

गुणवाचक विशेषण

संख्यावाचक विशेषण

परिमाणवाचक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण

Similar questions