Geography, asked by Mohanish16, 8 months ago

पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि का कौन-सा प्रकार उपयुक्त है?​

Answers

Answered by kumarjhaayush3
21

Answer:terrace farming

Explanation:on this slope is made by cutting the mountain and farming is done

Answered by bhatiamona
19

पहाड़ी खेतों में सीढ़ीनुमा खेती ज्यादा उपयुक्त होती है, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में समतल भूमि का अभाव होता है। ऐसी स्थिति में पहाड़ों पर ही सोपानी खेती यानि कि सीढ़ीनुमा खेती की जाती है, जिसमें पहाड़ की ढलवाँ भूमि सीढ़ियों जैसी संरचना बनाकर उन पर खेती की जाती है। इस कारण मृदा अपरदन भी कम होता है और मृदा की नमी भी संरक्षित होती है। पहाड़ी ढलान के ऊपर खेती करने की ये विधि सदियों से प्रचलित है।

इस प्रकार के पहाड़ों पर इस तरह के खेतों को बनाने के लिए उनके दलालों पर उपकरणों की सहायता से सीडी नुमा आकार की समतल पट्टियां बना ली जाती हैं और इन पट्टियों पर खेती की जाती है। इस कृषि कार्य में काफी श्रम और अनुभव की आवश्यकता होती है।

Similar questions