पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने चाहिए
Answers
Answered by
81
पहाड़ी क्षेत्रों में मृदा अपरदन की रोकथाम के लिए क्या कदम उठाने चाहिए? (i) पर्वतीय ढालो पर वृक्षारोपण द्वारा जल प्रवाह को रोक कर या धीमा करके। (ii) समोच्य जुताई द्वारा जल ऊपर से नीचे नहीं प्रवाहित होगा। (iii) पर्वतों पर सीढियाँ बनाकर, सीढ़ीदार कृषि कर।
Similar questions