Hindi, asked by Pogo7929, 11 months ago

• पहाड़ों पर चढ़ने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
• रस्सी और हुक का इस्तेमाल किसी और चीज़ में होते देखा है? कहाँ?
• पहाड़ी नदी पार करने के लिए हम और किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं?
• पहाड़ों पर ज्यादा शक्ति की ज़रूरत क्यों होती है?
• क्या तुमने कभी किसी से जोखिम भरे काम के बारे में सुना है? क्या?
• क्या तुमने कभी कोई हिम्मत भरा काम किया है? यदि हाँ, तो अपनी कक्षा में सुनाओ। उसे अपने शब्दों में लिखो भी।

Answers

Answered by shishir303
14

पहाड़ों पर चढ़ने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

▬ पहाड़ों पर चढ़ने के लिए एक मोटी रस्सी की जरूरत पड़ती है। उसके अलावा लंगर, हुुक, कील लगे जूते और हाथ में पहनने के लिये दस्तानों की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा पानी की बोतल, खाने के पैकेट, ऑक्सीजन आदि वस्तुओं की जरूरत भी पढ़ती है।

रस्सी और हुक का इस्तेमाल किसी और चीज़ में होते देखा है? कहाँ?

▬ हाँ, रस्सी और हुक का इस्तेमाल कई कार्यो में देखा है। जैसे कुएं से पानी खींचने में रस्सी और हुक का इस्तेमाल होता है। किसी बड़ी इमारत के निर्माण कार्य में भी रस्सी और हुक का इस्तेमाल होता है।

पहाड़ी नदी पार करने के लिए हम और किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं?

▬ किसी पहाड़ी नदी को पार करने के लिए हमें एक मोटी रस्सी और हुक की जरूरत होती है।

पहाड़ों पर ज्यादा शक्ति की ज़रूरत क्यों होती है?

▬  पहाड़ों ज्यादा शक्ति इसके लिए लगानी पड़ती है, क्योंकि हम गुरुत्वाकर्षण बल के विपरीत नीचे से ऊपर की तरफ चढ़ाई करते हैं। हम ऊपर की तरफ चढ़ते जाते हैं जबकि गुरुत्वाकर्षण बल ऊपर से नीचे की ओर धकेलता है। इस कारण पहाड़ों पर चढ़ने के लिए काफी ऊर्जा और श्रम की आवश्यकता होती है और हमें ज्यादा शक्ति लगानी पड़ती है।

क्या तुमने कभी किसी से जोखिम भरे काम के बारे में सुना है? क्या?

▬ हाँ मैं हमने बहुत सारे जोखिम भरे कार्यों के बारे में सुना है। मैंने सुना एक बार मेरे भाई के दोस्त ने नदी में डूब रहे एक बच्चे को बचाया था। यह एक जोखिम भरा कार्य था, क्योंकि नदी में पानी का बहाव बहुत तेज था।

क्या तुमने कभी कोई हिम्मत भरा काम किया है? यदि हाँ, तो अपनी कक्षा मेंव सुनाओ। उसे अपने शब्दों में लिखो भी।

हाँ, हमने एक हिम्मत वाला काम किया है। जब एक बार हम लोग स्कूल जा रहे थे तो रास्ते में एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे और उन्होंने सामने से आती गाड़ी को नहीं देखा। इससे पहले गाड़ी उन्हे टक्कर मारती हमने तुरंत हाथ पकड़कर उन्हें पीछे खींच लिया। वे बाल-बाल बचे नही तो उनके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। आसपास का लोगों ने हमारे इस कार्य की तारीफ की।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“डायरी : कमर सीधी, ऊपर चढ़ो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 9)  

इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

• क्या तुमने कभी पहाड़ देखे हैं? पहाड़ों पर चढ़े हो? कब और कहाँ?

• तुम एक ही बार में पैदल कितनी दूर तक चले हो? कितना चल सकते हो?

https://brainly.in/question/16029488

• पहाड़ों पर चढ़ने के रास्ते कैसे-कैसे होते होंगे, चित्र बनाओ।

https://brainly.in/question/16029707

Similar questions