पहली बार लाल किले पर तिरंगा झंडा कब फहराया गया ?
Answers
Explanation:
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आजादी का जश्न 15 अगस्त को हर वर्ष मनाया जाता है. 200 साल तक ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी के बाद 15 अगस्त की ही वो तारीख थी, जब हमें 1947 को आजादी मिली. न जाने कितने आजादी के मतवालोंकी दीवानगी और लंबे संघर्ष से ये आजादी हमारे देश को नसीब हुई. जरा सोचिए वो मंजर क्या रहा होगा, भारतवर्ष के आजाद होने की घोषणा हुई होगी. वो क्या क्षण रहा होगा जब पहली बार तिरंगा झंडा लाल किले की प्राचीर पर लहराया होगा. लेकिन ठहरिये, अफसोस ये है कि तिरंगा झंडा 15 अगस्त 1947 के दिन लाल किले की प्राचीर पर फहरा ही नहीं था.
_______________...❀♡❀..._____________
भीखाजी कामा श्रीमती भीखाजी जी रूस्तम कामा (मैडम कामा) ने जर्मनी के स्टटगार्ट नगर में 22 अगस्त 1907 में हुई सातवीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस में भारत का प्रथम तिरंगा राष्ट्रध्वज फहराया था।
_______________...❀♡❀..._____________