Hindi, asked by ranjithadevadiga83, 28 days ago

पहले बच्चे गली-मोहल्लों में बहुत-से ऐसे खेल खेलते थे, जो आज नहीं खेले जाते हैं। ऐसे
कुछ खेलों के नाम लिखिए। इन्हें कम खेले जाने का कारण भी लिखिए।​

Answers

Answered by Smileygirl123
3

Answer:

पहले बच्चे गली-मोहल्लों में अक्कड़-बक्कड़ बम्बे बोल, छुपन-छुपाई, कबड्डी-कबड्डी, चोर-सिपाही, लब्बा डंगरिया, गिल्ली-डंडा जैसे बहुत-से खेल खेलते थे। पहले दिन-दिन भर होने वाली धमाचौकड़ी, बच्चों का शोर शराबा करता झुण्ड और अल्हड़पन सब घर के आँगन तक सीमित हो गया है। वो खेल जिन्हें खेलकर तमाम पीढ़िया बड़ी हुई हैं अब वो खेल हमें तस्वीरों में नजर नजर आते हैं। अब गांव की चौपालों में बच्चों का न तो वो शोर सुनाई देता और न ही शहरों के पार्कों में बच्चे खेलते नजर आते हैं। अब के बच्चों को तो मोबाइल और टीवी देखने से ही फुर्सत नहीं मिलती, अगर थोड़ा बहुत समय मिला भी तो किताबों से भरे बैग ने उसे पूरा कर दिया।

Explanation:

Please mark as brainliest.

Similar questions