Hindi, asked by nityanandkumar212, 2 days ago

पहले दिन ही मेरा नया पेन खो गया । इसपर अनुच्छेद दो​

Answers

Answered by bhatiamona
30

पहले दिन ही मेरा नया पेन खो गया । इस पर अनुच्छेद

कुछ समय पहले की बात है , मैं अपनी नौकरी के पहले दिन कार्यालय पहुंचा | मेरे जन्मदिन के दिन भईया द्वारा उपहार दिया हुआ पेन साथ में ले गया था | दिन में खुब काम किया | लंच के बाद जब किसी दस्तावेज के ऊपर हस्ताक्षर करने के लिए जेब में हाथ डाला तो पेन को न पाकर व्याकुल हो उठा | इस बात बहुत दुःख हो रहा था कि पहले दिन ही मेरा पेन खो गया | सभी से पूछने के बाद भी निराशा हाथ लगी | अंततः थक हार कर खाली हाथ घर की तरफ लौटने लगा | पीछे से कोई जोर-जोर से मेरा नाम पुकार रहा था , पीछे हट कर देखा तो चपड़ासी मेरी ओर दौड़ा चला आ रहा था , उसके हाथ में एक पेन था | खुशी से मैं व्याकुल हो उठा , उसने कहा श्रीमान जी आपका पेन मिल गया , यह लीजिए | पेन को देखकर मेरा चेहरा उतर गया क्योंकि यह मेरा उपहार दिया हुआ पेन नहीं था |  मैं मायूस होकर घर की तरफ़ चल दिया , क्योंकि मैं पहले दिन ही मेरा नया पेन खो दिया |

Answered by singhbhavitavya
7

Explanation:

कुछ सालो की बात है मेरे पापा ने मुझे तोहफा दिया एक नया पेन जो मुझे चाहिए था .. वह इतना महंगा था इसलिए मुझे यह पसंद आया लेकिन एक दिन मैं स्कूल गया और मैंने अपने दोस्तों से कहा कि मुझे एक नया कलम मिल गया है हर कोई मेरी कलम को देख रहा था उन्होंने कहा कि तुम बहुत भाग्यशाली हो तुम्हें नया कलम मिला लेकिन मेरा एक दोस्त मुझसे नाराज और ईर्ष्यालु था मैंने कहा क्या हुआ तुम उदास हो। मैंने कुछ गल्ती तो नहीं की..मेरे स्कूल में ब्रेकफास्ट का समय हुआ में अपना पेन आप बैग में रख कर चली गई या फिर जब में वपस आई टैब तक में मेरा पेन चोरी हो गया में हर जागा धुंडी लेकिन मुझे नहीं मिला में उदासी हो गई जब स्कूल उस समय खत्म हो गया मेरा दोस्त आया और कहा मुझे खेद है कि मुझे तुमसे इतनी जलन हो रही थी कि मैंने तुम्हारा तुम्हारा पेन लेने के बारे में सोचा पेन तुम्हारा अच्छा लगा आई एम सो सॉरी मुझे माफ़ करना माफ़ करना

Similar questions