Science, asked by atulp077, 5 months ago

पक्षी अपने बच्चो की देखभाल किस प्रकार करते हैं? ​

Answers

Answered by Aadyasaanchi13
1

Answer:

bahut acche se.............

Answered by samikshajadhav16
0

Explanation:

बसंत के मौसम में चिड़ियों के खोए हुए बच्चे नज़र आना एक आम बात है। इनकी चहचहाहट पत्थर से पत्थर दिल इंसान में ममता जगा सकती है। यह एक क़ुदरती बात है कि आप इस खोए हुए बच्चे को देखभाल के लिए अपने साथ ले जाना चाहेंगे। लेकिन यह सब करने से पहले आपको हालात को पूरी तरह समझना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो भी कर रहे हैं क्या यह उसके लिए सही रहेगा। क्या उसको सच में छोड़ दिया गया है? क्या आस-पास कोई पक्षियों का पुनर्वास केंद्र (rehabilitation center) है? जहां उसकी अच्छी देखभाल हो सके। लेकिन अगर आपने उसकी देखभाल का इरादा कर ही लिया है तो आपको यह जानना होगा कि आप कितनी बड़ी ज़िम्मेदारी ले रहे हैं, चिड़ियों के बच्चे बहुत नाज़ुक होते हैं और उनको हर थोड़ी देर में खाना खिलाने की ज़रुरत होती है। अगर आपको लगता है कि आप यह ज़िम्मेदारी उठाने के क़ाबिल हैं तो इस आर्टिकल में चिड़ियों के बच्चों के पालन पोषण से जुड़ी हुई हर बात बताई गई है।

Similar questions