पक्षी के रूप में kandab
के पेड़ों की डाल पर कौन बसेरा बनाना चाहता है
Answers
पक्षी के रूप में कदंब के पेड़ की डाल पर कवि रसखान बसेरा करना चाहते हैं। कवि रसखान श्री कृष्ण के प्रति अपने अगाध प्रेम के कारण यह कामना करते हैं कि यदि उन्हें अगला जन्म मिले तो उन्हें गोकुल में जन्म मिले और वह गोकुल में उसी कदम्ब के पेड़ पर पक्षी बनकर अपने बसेरा बनाएं, जहाँ कभी श्री कृष्ण रास रचाया करते थे।
कवि रसखान श्री कृष्ण के प्रति अनन्य भक्ति भाव से ओतप्रोत हैं और वह हर जन्म में अपने आराध्य श्री कृष्ण का ही सानिध्य पाना चाहते हैं। वह श्रीकृष्ण से जुड़ी हर स्मृति में श्रीकृष्ण को महसूस करते हैं, इस कारण वह उस गोकुल भूमि में पशु, पक्षी या पहाड़ के रूप में भी बस जाना चाहते हैं, जहाँ कभी श्री कृष्ण ने अपना समय बिताया था।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
पुनर्जन्म होने पर कवि रसखान की क्या कामना है ?
https://brainly.in/question/11007431
═══════════════════════════════════════════
काव्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:- या लकुटी अरु कामरिया पर राज तिहूँ पुर को तजि डारौं।आठहुँ सिद्धि नवौ निधि के सुख नंद की गाइ चराइ बिसारौं॥रसखान कबौं इन आँखिन सौं, ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं।कोटिक ए कलधौत के धाम करील के कुंजन ऊपर वारौं॥
https://brainly.in/question/19971239
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○