पक्षियों के बचाव पर लेख
Answers
Explanation:
पक्षियों के जीवन की करो सुरक्षा,
बदले में यह देंगे आपको भविष्य की सुरक्षा है।
(2)
आने वाले कुछ सालों में पंछी गुम हो जाएंगे तो,
अपने बच्चों को क्या दिखलाओगे।
(3)
पक्षी है आसमान के रंग-बिरंगे रंग
इन्हें ना मिटाओ, इन्हें ना हटाओ।
(4)
आज पक्षियों को बचाओगे, तो कल सुनहरी प्रकृति पाओगे।
(5)
chidiya ek hi pukaar mujhe bachao
चिड़िया करती एक ही पुकार,
मुझे बचाओ, मेरा ना करो संहार।
(6)
आओ सब मिलकर प्रण ले,
अब से ना करेंगे पक्षियों पर अत्याचार।
(7)
ना काटो चाइनीज डोर से पक्षियों के जीवन की डोर,
करो सुरक्षा इस नन्ही जान की।
(8)
हम सब ने यह ठाना है, पक्षियों को को बचाना है।
(9)
पक्षी है खेतों की शान,
इन्हें बचाओ, इन्हें न मारो।
(10)
आज एक समझदारी भरा कदम उठाओ,
अपने आसपास पानी के परिंडे लगाओ।
(11)
pakshiyon se chal raha hai jeevan chakkar
पक्षियों से चलता है जीवन चक्कर
इनको मारोगे तो, भविष्य नहीं देख पाओगे।
(12)
पक्षियों को नहीं बचाओगे,
तो सुबह चहकती की आवाज कहां से लाओगे।
(13)
पक्षी करते हर विपत्ति से पहले आगाह हमें,
इन्हें मारोगे तो विपत्ति में पड़ जाओगे।
(14)
पक्षी सुबह शाम धरा की शान बढ़ाते,
इनको बचाकर अपनी शान बढ़ाएं।