पक्षियों के क्या अरमान हैं?
Answers
पक्षियों अरमान :
पक्षियों के अरमान अपना जीवन आज़ादी से जीना चाहते है| वह कीसी के गुलाम रह कर नहीं जीना चाहते है| वह अपना जीवन आसमान में ऊँची उड़ानों में जीना चाहते है|
वह अपनी जीवन में कीसी की कैद में नहीं रहना चाहते है| उन्हें अपनी मर्ज़ी से खाना ठूंठ कर खाना चाहते है| वह हर ऋतु की मज़ा लेना चाहते है| वह बारिश में भीगना चाहते है|
पक्षियों को मनुष्य जितनी भी कैद में रख लें , उन्हें जितना भी अच्छा खाना देदे लेकिन उनके अरमान आज़ादी में है उन्हें अपनी आज़ादी ही पसंद है| हमें पक्षियों के अरमानों को कैद नहीं करना चाहिए उन्हें उनके हिसाब से जीने देना चाहिए|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13270805
Kisi Pashu pakshi Ka Shikar karna uchit hai ya anuchit 10 Vakya Mein Uttar likhiye
क्षितिज तक जाना आसमान में उड़ना पेड़ों पर पेड़ों की डाली पर झूला