Social Sciences, asked by deviguddi805, 7 months ago

Pakistan mein Sainik shasan ke bad kya kya badlav Aaye
plz ans my exam is after 1 hr

Answers

Answered by akshat679615755
1

Answer:

पाकिस्तान में काफी लम्बे अर्से तक रहे सैनिक शासन ने सेना को सरकार के समूचे तंत्र में पैंठ बनाने का मौका दिया है। राजनीतिक दलों, न्यायपालिका, नौकरशाही और मीडिया — आज सभी वर्गों में सेना के समर्थक मौजूद हैं। इसलिए सेना के साथ मतभेद रखने वाले लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए राजनीतिक नेता को सत्ता से बेदखल करने के लिए अब किसी तरह की फौजी बगावत की जरूरत नहीं रह गई है। दरअसल, अगर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया होता, तो वह ऐसा करने वाले प्रथम निर्वाचित प्रधानमंत्री होते। वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने की स्थिति में भी थे। अयोग्य ठहराए जाने के साथ शरीफ का राजनीतिक करियर भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन पाकिस्तान में असली हार लोकतंत्र की हुई है।

Explanation:

please mark me as brainly

Similar questions