Hindi, asked by yashraj978, 1 year ago

Pakshiyo ko pinjre mein band karne se kya hota hain

Answers

Answered by Bilal12th
0
कई लोगों को पक्षी पालना बेहद ही पसंद होता है. ऐसे लोग अक्सर अपने घर में चिड़ियां, कबूतर या तोते पाल लेते हैं. मगर वास्तुशास्त्र में पक्षियों को घर में पालने से मना किया गया है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, घर में पक्षियों को पिंजरे में कैद नहीं करना चाहिए. इससे आपके परिवार के लोगों के सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है, साथ ही घर में निगेटिव ऊर्जा का प्रवाह हो सकता है.

शास्त्रों के अनुसार, दुनिया के कण-कण पर नवग्रहों का आधिपत्य है. पशु-पक्षियों एवं जीव-जंतुओं पर भी नवग्रहों का असर होता है. पक्षी हमेशा खुले आकाश से ही प्रेम करते है. यदि उन्हें पिंजरे में बंद कर दिया जाए, तो पिंजरा उनके लिए कारागार के समान हो जाता है.

हिंदू धर्मशास्त्रों में पक्षियों को दाना खिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य माना गया है. पक्षियों को सुख-समृद्धि व सफलता का सूचक माना जाता है. यदि इन्हें पिंजरे में कैद कर दिया जाए, तो ये घर में स्थिरता व आर्थिक हानि का कारण बन सकते हैं.

Similar questions