Hindi, asked by vashalimadan4111, 9 months ago

pakshiyo par chitra varnan in hindi pls answer it fast its urgent

Answers

Answered by GujjarBoyy
2

Explanation:

चिड़िया घर का चित्र वर्णन

चित्र वर्णन में हमें को चित्र देखकर उसके बारे में बताना होता है।

चित्र को देखकर उसमें निहित क्रियाओं, स्थितियों और भावों का वर्णन ही चित्र-. वर्णन कहलाता है ।

यह चित्र शिमला में कुफ्री जगह का चिड़िया घर है | साथ ही इस चित्र में हमें वंहा जाने का रस्ता भी बताया है | सबसे लोकप्रिय और दुर्लभ जानवरों को देखने के लिए शिमला के पास कुफरी में चिड़ियाघर के बारे में बताता है । यह शिमला से लगभग 13 किमी दूर स्थित है| कुफरी खूबसूरत हिल स्टेशन से एक प्रसिद्ध गेटवे है।

कुफरी के सबसे प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक, चिड़ियाघर पूरे साल प्रकृति प्रेमियों द्वारा दौरा किया जाता है और आप इस जगह पर उत्तम वनस्पतियों और जीवों से प्यार करेंगे। शिमला से लगभग 13 किमी दूर स्थित कुफरी खूबसूरत हिल स्टेशन से एक प्रसिद्ध गेटवे है।

इस चित्र में हमें बहुत सारे पक्षी दिखाई दे रहे है और जानवर भी है | जैसे भालू , मोर ,चिता आदि सब है | यहाँ पे प्राकृतिक वनस्पति, वन्य जीवन और शांतिपूर्ण वातावरण दर्शाता है |

इस चित्र को देख के हमें जानकारी मिलती है कुफरी बहुत अच्छी जगह है |

हमें भी इस चित्र को देख के एक बार जाना चाहिए|

Similar questions