Computer Science, asked by aditisankadiya026, 6 months ago

पलकों का झपकना कौन सी क्रिया है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

पलकों का झपकना अनैच्छिक एवं स्वाभाविक क्रिया की श्रेणी में आता है। हमारी पलकों को झपकने की क्रिया एक ऐसी क्रिया होती है, जिस पर हमारा स्वयं का नियंत्रण नहीं होता। यह क्रिया एक नियमित अंतराल पर अनैच्छिक रूप से चलती रहती है। इसी कारण पलकों का झपकना एक अनैच्छिक क्रिया है। पलकों का मुख्य कार्य आँखों को सुरक्षा आवरण प्रदान करना है, इसीलिए वह एक नियमित अंतराल पर निरंतर झपकती रहती हैं, ताकि आँखों में किसी भी तरह के धूल कण या अवांछित पदार्थ नहीं जाने पाए।

Similar questions