Hindi, asked by ajitsingh1377, 9 months ago

Paltu Janwar ke sath kiye jaane wale Shobha vyavhar ke bare mein Apne vichar likhiye

Answers

Answered by savi3640
0

Explanation:

.पालतू जानवर और उनसे जुड़ी भावनाएं: जानवर जिन लोगों से जुड़े होते हैं वे उन लोगों के दिमाग और दिल की भावनाओं से प्रभावित होते हैं। ज्यादातर कुत्ते और बिल्लियों का उन लोगों के साथ मजबूत जुड़ाव होता है जिन पर वे खाने-पीने, रहने और सुरक्षा के लिए निर्भर होते हैं। इन जानवरों की छठी इंद्री(6 सेंस) ज्यादा मजबूत होती है। ये हमारे बोलने, इन्हें बुलाने हमारे चेहरे के हाव-भाव से ही हमारी भावनाएं समझ जाते हैं। अगर आप इनसे प्यार से पेश आते हैं तो ये खुश रहते हैं, लेकिन अगर आप इनसे खराब बर्ताव करते हैं तो ये बहुत ही जल्द बीमार पड़ जाते हैं यदि आपको अपने पालतू जानवर में ऐसे कोई लक्ष्ण दिखते हैं जिससे आपको लगता है कि वो बीमार है और आप उसके स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहते हैं या चिंतित नहीं होते हैं तो वो आपकी चिंता भांप लेते है और आपकी चिंता से खुद चिंतित हो जाते हैं। इसलिए पालतू जानवर के स्वास्थ्य की चिंता करने से बेहतर है कि आप उसे डॉक्टर को दिखा कर इलाज करवाएं।

Similar questions