Panch Parmeshwar shirshak ke lekhak kaun hai
Answers
Munshi Premchand was the writer of the story panch parmeshwara . it is an inspiring moral story teaching us to be wise and honest also.hope it helped you
पंच परमेश्वर कहानी कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई लघुकथा है |
प्रेमचंद महानतम भारतीय लेखकों में से एक हैं। इन्हें हिन्दी साहित्य का कथानायक और उपन्यास सम्राट कहा जाता है। हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में प्रेमचंद का योगदान अतुलनीय है।
प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के लमही गाँव में हुआ था। प्रेमचंद ने लगभग बारह, उपन्यास तीन सौ के करीब कहानियाँ, कई लेख एवं नाटक लिखे हैं।
पंच परमेश्वर कहानी
यह कहानी दो मित्रों के बीच की है |
एक ही गाँव के दो व्यक्ति अलगू चौधरी और जुम्मन सेख की है। दोनों में से एक हिन्दू धर्म के और दूसरा मुस्लिम धर्म के हैं। फिर भी दोनों के बीच काफी गहरी मित्रता थी |
जुम्मन एक मिलनसार व्यक्ति था। परन्तु उसने अपनी खाला के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। जिसके कारण उसे पंचों की सहायता लेनी पड़ी। इसलिए जुम्मन एक लालची आदमी कहा जा सकता है। जिसे धन का लोभ था।