panchanan (in hindi ) ka samas vigrah Kya hai?
Answers
Answered by
65
पंचानन का समास विग्रह
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग – अलग किय जाते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।
पंचानन का समास विग्रह= पांच हैं मुख जिसके |
पंचानन में बहुव्रीहि समास होता है |
Answered by
12
पंचानन' - पाँच हैं आनन अर्थात् 'शंकर' बहुव्रीहि समास|
Explanation:
- हिंदी व्याकरण में, जब दो या उससे अधिक शब्द आपस में मिलकर एक नए शब्द का निर्माण करते हैं तो इस प्रक्रिया को समास कहते हैं।
- जब एक समस्त पद को दो सार्थक शब्दों अलग-अलग बांटा जाता है तो इस प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।
- दिया गया समतपद बहुव्रीहि समास का एक उदाहरण है
- बहुव्रीहि समास में कोई भी पद प्रधान नहीं होता और दोनों पद आपस में मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं।
और अधिक जानें :
चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास
brainly.in/question/7396263
स्वरचित का समास विग्रह
https://brainly.in/question/4650335
Similar questions