Hindi, asked by princey1797, 10 months ago

Panchayat karane ka bath sunkar jumman ka Man ma dar ka bajay prasannata ka babkyun jagrat huan

Answers

Answered by dcharan1150
0

पंचायत करने की बात से जुम्मान का मन क्यों खुश हो गया?

Explanation:

पंचायत में अकसर निर्दोष लोगों को न्याय मिलता हैं। क्योंकि एक तरह से पंचायत भी एक अदालत के समान ही होता हैं। यहाँ पर सिर्फ दोषीयों को ही दर लगता हैं, क्योंकि उन्हें यह मालूम रहता हैं की पंचायत के सामने उनका सच सामने आ सकता हैं जिससे उनकी बदनामी होने के साथ ही साथ उन्हे दंड भी मिल सकता हैं।

यहाँ पर उसने क्योंकि कोई गलत काम नहीं किया था और वह निर्दोष था इसलिए उसे पंचायत से न्याय मिलने की आश थी। इसलिए जब उसने पंचायत की बात सुनी तो उसका मन फुला न समाया। वह बहुत ही खुश हो गया था।

Similar questions